हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर किसी भी परीक्षा में उतने ही महत्वपूर्ण है जिनते की अन्य प्रश्न होते है। Hindi mcq Questions का ज्ञान होना भी बहुत अनिवार्य है ! परीक्षा में हिंदी के भाग को काम समय में किआ जा सकता है ! जिसके करना परीक्षण में अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है ! Study Point आप के लिए कुछ Hindi Objective GK Questions लेकर आया है और आगे भी लाते रहेगे ! Mcq Questions In Hindi
![]() |
हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर |
(1) भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं।
(A) बोलकर
(B) लिखकर √(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(2) भारत की राष्ट्रभाषा है।(A)उर्दू
(B) हिंदी √ (C) अँग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं
(3) व्याकरण भाषा के बताता है।(A) नियम √
(B) काम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(4) पुष्प कौन-सा शब्द है?(A) तत्सम √(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
(5) उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) होठों √
Also Read:- जून करंट अफेयर्स
(6) ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?
(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर √
(D) इनमें से कोई नहीं
(7) मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?
(A) दो
(B) तीन √
(C) पाँच
(D)सात
(8) हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है ?
(A) 22
(B) 10
(C) 33 √
(D)30
(9) कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ √
(A) बोलकर
(B) लिखकर √(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(2) भारत की राष्ट्रभाषा है।(A)उर्दू
(B) हिंदी √ (C) अँग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं
(3) व्याकरण भाषा के बताता है।(A) नियम √
(B) काम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(4) पुष्प कौन-सा शब्द है?(A) तत्सम √(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
(5) उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) होठों √
Also Read:- जून करंट अफेयर्स
(6) ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?
(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर √
(D) इनमें से कोई नहीं
(7) मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?
(A) दो
(B) तीन √
(C) पाँच
(D)सात
(8) हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है ?
(A) 22
(B) 10
(C) 33 √
(D)30
(9) कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ √
(10) पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ √
(D) मूर्धा
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ √
(D) मूर्धा
0 Comments
Please do not Comment any Spam Content.