हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर

हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर  किसी भी परीक्षा में उतने ही महत्वपूर्ण है  जिनते की अन्य प्रश्न  होते है।  Hindi mcq Questions का ज्ञान होना भी बहुत अनिवार्य है !  परीक्षा में हिंदी के भाग को काम समय में किआ जा सकता है ! जिसके करना परीक्षण में अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है !  Study Point आप के लिए कुछ  Hindi Objective GK Questions लेकर आया है  और आगे भी लाते  रहेगे  !  Mcq Questions In Hindi 

हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर
हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर 
(1) भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं।
(A) बोलकर
(B) लिखकर √(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(2) भारत की राष्ट्रभाषा है।(A)उर्दू
(B) हिंदी √ (C) अँग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं

(3) व्याकरण भाषा के बताता है।(A) नियम √ 
(B) काम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(4) पुष्प कौन-सा शब्द है?(A) तत्सम √(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

(5) उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) होठों √
                 Also Read:- जून करंट अफेयर्स 
(6) ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?
(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर √
(D) इनमें से कोई नहीं

(7) मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?
(A) दो
(B) तीन √
(C) पाँच
(D)सात

(8) हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है ?
(A) 22
(B) 10
(C) 33 √ 
(D)30

(9) कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ √
(10) पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ √
(D) मूर्धा

Post a Comment

0 Comments