21 जून को ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाया जाता है?
क्या आपको पता है कि 21 जून को ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे क्या कारण है? और यह कब से मनाया जाता है? और क्यों मनाया जाता है ? योग कहां से शुरू हुआ?ऐसे ही सवालों के जवाब आज हम यहां देने वाले हैं। मन की शांति, तन की सुंदरता और मस्तिष्क की तीव्रता के लिए योग उतना ही आवश्यक है जितना शरीर को जीवित रखने के लिए वायु और पानी आवश्यक है। इसीलिए आज पूरी दुनिया योग कर रही है।
![]() |
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस |
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस:-
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस की शुरुआत 2014 में नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरी दुनिया को स्वस्थ रखने की मनसा से संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस का प्रस्ताव रखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस प्रस्ताव को मात्र 90 दिन के अंदर 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों ने पूर्ण बहुमत से मंजूरी दी और इसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।
21 जून को क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:-
क्या आपने कभी सोचा है? कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है? हम आपको बता दें इसके पीछे भी एक बहुत ही दिलचस्प बात है। 21 जून को उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन होता है। इस दिन को कुछ लोग ग्रीस्म सक्रांति भी कहते हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार ग्रीस्म सक्रांति के बाद सूर्य उत्तरायण में हो जाता है। और यह भी माना जाता है इस स्थिति में अध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने से बहुत लाभ मिलता है। इसलिए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और भारत के नाम रिकॉर्ड:-
पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। इस दिन भारत के नाम भी दो बहुत ही शानदार रिकॉर्ड दर्ज हुए पहला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 35985 लोगों के साथ मिलकर राजपथ पर योग्य किया। इस योग दिवस के अवसर पर दूसरा रिकॉर्ड यह बना कि 84 देशों के लोगों द्वारा इस समारोह में हिस्सा लिया गया ।
![]() |
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस |
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम :-
वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम 2020 "घर पर योग, परिवार के साथ योग" है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत के छोटे बा बड़े शहरों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। परंतु 2020 में करोना वायरस के कारण लोगों से घरों पर ही योग करने की अपील की गई। इसी कारण वर्ष 2020 की थीम "घर पर योग, परिवार के साथ योग" रखा गया है ।
साल दर साल ये रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थीम:-
2015: सद्भाव और शांति के लिए योग Yoga for Harmony and Peace2016: युवाओं को कनेक्ट करें Connect the youth
2017: स्वास्थ्य के लिए योग Yoga for Health
2018: शांति के लिए योग Yoga for Peace
2019: पर्यावरण के लिए योग Yoga for Climate Action2020 : घर पर योग, परिवार के साथ योग Yoga for Health - Yoga at Home
योग मानव जाति के लिए एक वरदान है परंतु कुछ लोग इसे धार्मिक दृष्टि से देखते हैं जिस तरह प्रकृति से आने वाले सभी संसाधन हर प्रकार के प्राणी जाति धर्म के लोगों के लिए है उसी प्रकार योग भी हर जाति धर्म समुदाय के लोगों के लिए है इसे किसी भी धार्मिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए ।
जानकारी कैसी लगी? कमेंट में जरुर लिखे।
Read This Post In English
0 Comments
Please do not Comment any Spam Content.